Delhi News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रही हैं। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक संग्राम छीड़ चुका है। टीएमसी सांसदों को दिल्ली में जोरदार प्रर्दशन हो रहा है। यह प्रदर्शन जादवपुर 8बी बस स्टैंड से शुरू होकर हाजरा मोड़ तक जा रहा है। ममता बनर्जी खुद इस मार्च का नेतृत्व कर रही हैं, जिसमें हजारों टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हैं। यह विरोध भारतीय राजनीतिक कार्रवाई समिति (आई-पैक) के कार्यालय और इसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर कल (8 जनवरी) हुई ईडी छापेमारी के खिलाफ है।
ईडी का आरोप, ममता ने सबूत जबरन हटाए
ईडी ने गंभीर आरोप लगाया है कि कल छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी प्रतीक जैन के आवास में घुसीं और महत्वपूर्ण सबूतकृजैसे की दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अपने साथ ले गईं। इसके बाद वे आई-पैक कार्यालय गईं, जहां उनके सहयोगियों और राज्य पुलिस की मदद से और सबूत हटाए गए। ईडी के अनुसार, यह छापेमारी 2020 के कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच का हिस्सा है, जिसमें अनूप माझी उर्फ ‘लाला’ मुख्य आरोपी है। छापेमारी पश्चिम बंगाल के छह और दिल्ली के चार ठिकानों पर हुई।
ममता का पलटवार: ‘चुनावी रणनीति चुराने की साजिश’
ममता बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘दुष्ट और शैतान’ कहा और आरोप लगाया कि छापेमारी का मकसद टीएमसी की चुनावी रणनीति और डेटा चुराना था। ममता ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया और पूरे राज्य में ब्लॉक और वार्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया।
दिल्ली में टीएमसी सांसदों का धरना, हिरासत
दिल्ली में भी टीएमसी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ’ब्रायन, सताब्दी रॉय सहित आठ टीएमसी सांसदों ने अमित शाह के कार्यालय के बाहर धरना दिया और प्लेकार्ड्स के साथ नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया। टीएमसी ने इसे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया।
कोर्ट में मामला
कलकत्ता हाई कोर्ट में ईडी और आई-पैक दोनों ने याचिकाएं दाखिल की हैं। ईडी ने छापेमारी में बाधा डालने का आरोप लगाया, जबकि आई-पैक ने छापे की वैधता पर सवाल उठाया। जस्टिस सुव्रा घोष की बेंच आज इसकी सुनवाई कर रही है। प्रतीक जैन के परिवार ने भी ईडी छापे के दौरान चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावी माहौल में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रही है। टीएमसी इसे भाजपा की साजिश बता रही है, जबकि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता की कार्रवाई को जांच में हस्तक्षेप बताया। स्थिति पर नजर बनी हुई है।

