शराब घोटाले में ईडी की फिर रेड, 25 ठिकानों पर तलाशी

 

DELHI ED Raid: आज कल कई एजेसियां चर्चाओं में चल रही है। ये घोटालों को उजागर कर में सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐ बार फिर से दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। दिल्ली में 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इससे पहले भी ईडी और सीबीआई ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली है, जिनमें कुछ नेता, पूर्व नौकरशाह और कारोबारी शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर आप और भजपा भी आमने सामने है। केजरीवाल कई बार आरोप लगा चुके है कि केन्द्र जांच एजेसियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को फंसाने के लिए ये साजिश की जा रही है।

यहां से शेयर करें

133 thoughts on “शराब घोटाले में ईडी की फिर रेड, 25 ठिकानों पर तलाशी

  1. أكبر شركة لانتاج أنابيب البولي ايثيلين و يو بي سي ومستلزماتها للمنتجات الصناعية في عيراق

  2. أكبر شركة لانتاج أنابيب البولي ايثيلين و يو بي سي ومستلزماتها للمنتجات الصناعية في عيراق

  3. Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

Comments are closed.