छत्तीसगढ़ में नेताओं और अफसरो के ठिकानों पर ईडी रेड, सभी सीएम के करीबी

 

छत्तीसगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज दिन निकलते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की। खबरें आ रही कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट समेत नेताओं के यहां रेड की है। प्रदेश के कई बड़े अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सुबह करीब 5 बजे से दर्जनभर अफसरों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में ये सबसे बड़ी छापेमारी है। सूत्रों के मुताबिक अहम ठिकानों पर एक साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। जिन अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई है, उनमें से अधिकतर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं। दुर्ग में सौम्या चैरसिया, रायपुर में सीए विजय मालू के घर रेड पड़ी है। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चैरसिया के भिलाई निवास, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी की रेड पड़ी है।

माइनिंग विभाग के प्रमुख आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है। महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ईडी के अधिकारियों के पहुंचने की सूचना है। अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के घर भी रेड पड़ी है। पूरा मामला कोयले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इससे पहले कुछ नेताओं के घरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

 

यहां से शेयर करें

133 thoughts on “छत्तीसगढ़ में नेताओं और अफसरो के ठिकानों पर ईडी रेड, सभी सीएम के करीबी

Comments are closed.