ईडी ने 1,875 करोड लोन मामले में की पूछताछ
1 min read

ईडी ने 1,875 करोड लोन मामले में की पूछताछ

 

इंफोर्समंेट डायरेक्टरेट (ईडी) ने 1,875 करोड़ के आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में वीडियोकॉन गु्रप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि धूत ईडी के कार्यालय में सुबह उपस्थित हुए थे। ईडी ने मार्च, 2019 में धूत के साथ ही न्यू पावर रिन्यूवेबल्स के निदेशक और धूत के करीबी सहयोगी महेश पुगलिया से पूछताछ की थी। ईडी ने फरवरी 2019 में इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे थे। इसके बाद से ईडी लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यहां से शेयर करें