Earthquake: दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके, जानें कितने जोखिम में है आपका टावर

Earthquake:  दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए। ऐसे में जो लोग फलेट में रह रहे है उनमें डर का माहौल बनता जा रहा है। आज दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। झटके हल्के थे लेकिन इसके बावजूद लोगों दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली रहा। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसे ही भूकंप आते रहे तो किसी दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ा नुकसान हो सकता है। हो सकता है कि भूकंप की चपेट में आपका टावर भी आ जाएं। बता दें कि दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए। झटके दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। झटके हल्के थे लेकिन इसके बावजूद लोगों दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए।

 

यह भी पढ़े : Mahadev Betting App: नोएडा पुलिस की आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, ऐसे टूटेगी जालसाजों की कमर

भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली रहा। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। आमतौर पर लोग अपने-अपने घरों में दिवाली की तैयारी में जुटे हुए हैं, ऐसे में भूकंप ने कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया। गौरतलब है कि छह नवंबर को भी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल रहा था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी गई थी। हालांकि कहीं भी किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

क्यों बार बार आ रहे भूकंप
स्बके मन में एक सवाल उठ रहा होता है कि भूकंप बार बार क्यो आ रहे है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

यहां से शेयर करें