मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खोली गई ई-लॉटरी
1 min read

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खोली गई ई-लॉटरी

ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष शुक्रवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में कृषकों के पंजीकृत कृषि यन्त्रों का ई-लॉटरी के माध्यम से लॉटरी खोली गई।
ई-लाटरी के माध्यम से सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषकों ने आॅनलाइन बुकिंग जनपद को प्राप्त लक्ष्यों से अधिक थी, जिस कारण ई-लाटरी की व्यवस्था कृषकों के चयन के लिए किया गया। जनपद को सुपर सीडर के 03 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 10 कृषकों ने आॅनलाइन बुकिंग कीहै। जिसमें सुपर सीडर के लिए ई-लाटरी के माध्यम से विकास खण्ड भोजपुर से संतोष कुमार, विकास खण्ड लोनी कुलवीर सिंह तथा विकास खण्ड मुरादनगर से सुरेश पाल का चयन किया गया है।
जनपद को कस्टम हायरिंग सेन्टर के 03 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 14 कृषकों ने आॅनलाइन बुकिंग की गयी है। जिसमें कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए ई-लाटरी के जरिए विकास खण्ड भोजपुर से अबरार अहमद, विकास खण्ड लोनी से अजीत सिंह तथा विकास खण्ड मुरादनगर से कमलेश का चयन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक केनरा बैंक प्रगतशील कृषक गुफरान, सुधीर नेहरा एवं सन्नी चौधरी, सीईओ मुरादनगर फूट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें