ghaziabad news उत्तर प्रदेश शासन कृषि अनुभाग-2 एवं शासनादेश में निहित प्राविधान के तहत कृषि विभाग में संचालित प्रमोशन आॅफ मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ काप रेज्ड्यू योजना सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर नैकेनाईजशन योजना एवं कृषि यन्त्रीकरण की अन्य योजनाओं में कृषि यन्त्रों के घटकवार, श्रेणीवार एवं यन्त्रवार लक्ष्यों की नियमानुसार शत प्रतिशत पूर्ति करने के लिए कृषकों के चयन के लिए ई-लॉटरी को व्यवस्था की गई है।
कृषि निदेशालय, उ०प्र० (अभियन्त्रण अनुभाग) कृषि भवन, लखनऊ के कार्यालय में तीन दिसंबर को लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होगी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि तीन दिसंबर को किसान 11 बजे विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।