e-Buses: गाजियाबाद से 200 किलो के दायरे में चलेंगी 50 नई ई-बसों
1 min read

e-Buses: गाजियाबाद से 200 किलो के दायरे में चलेंगी 50 नई ई-बसों

गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपो से अब 50 ई-बसों (e-Buses:) का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। ये सभी बसें गाजियाबाद से 200 किलोमीटर के परिक्षेत्र में चलाई जाएंगी। 12 मीटर लंबी इन बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक का निरीक्षण कर पांच जनवरी तक रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।
गाजियाबाद आरएम केशरी नंदन चैधरी ने बताया कि ई-बस के सिटी बस संचालन के बाद अब अंतर्राज्यीय सेवा शुरू करने की तैयारी है। गाजियाबाद में 50 बसों के चार्जिंग स्टेशन के तौर पर साहिबाबाद डिपो की दो एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शेड और वाशिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। बिजली आपूर्ति के लिए पांच एमवीए का कनेक्शन लगाया जाएगा। सिटी में 9 मीटर की ई-बसें चल रही हैं, वहीं अंतर्राज्यीय रूटों पर 12 मीटर की बसें चलाई जाएंगी।

 

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: दिल दहला देने वाली वारदातः मां का काटा गला, ये रही मुख्य वजह

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अभी ई-बसों के रूट तय नहीं किए गए हैं। जिन रूटों पर ई-बसों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी, वहीं इनका संचालन किया जाएगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। डेढ़ साल से शहर के अंदर चल रही ई-बसों के लिए 110 स्थानों पर स्टॉपेज बनाए जाने थे, लेकिन अब तक इसकी कवायद शुरू नहीं हुई है। नगर निगम जगह भी चिन्हित कर चुका है। स्टॉपेज नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। चालक बीच सड़क पर कहीं भी ब्रेक लगाकर बसों को रोकते हैं और सवारियों को उतारते-चढ़ाते हैं। इससे हादसों का खतरा बना रहता है।

यहां से शेयर करें