Dussehra: विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक: महेश शर्मा
1 min read

Dussehra: विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक: महेश शर्मा

Dussehra: नोएडा। श्रीराम मित्रमंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन स्थल रामलीला मैदान सेक्टर-62 में दसवें दिन विजयदशमी पर्व मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ.महेश शर्मा, सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, पूर्व सीईओ नोएडा प्राधिकरण पी.के.अग्रवाल द्वारा बाण चला कर रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ महंगाई, अतंकवाद और महिला उत्पीड़न के पुतलों का दहन किया गया । श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मंच संचालन करते हुए सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि विजय दशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ।

Dussehra:

समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल और समिति के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सलाहकार मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, गिरिराज बहेड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविंद्र सिंह, दयाशंकर तिवारी, तरुणराज, पवन गोयल, मुकेश गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, एस एम गुप्ता, गौरव महरोत्रा, मुकेश अग्रवाल, चक्रपाणि गोयल, अनंत वर्मा, राजेश माथुर, साहिल चौधरीं, सुधीर पोरवाल, अर्जुन अरोड़ा, आर के उप्रेती सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

Railway Board: देश का औद्योगिक उत्‍पादन अगस्त महीने में 0.1 फीसदी घटा

Dussehra:

यहां से शेयर करें