नोएडा। सेक्टर 32 सिटी सेंटर डंपिंग ग्राउंड में 4 दिन से लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस आग ने नोएडा में लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। खासतौर से सेक्टर 12, 22, 55 56 33, 34, 35, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, गांव निठारी, मोरना, गिझोड़, चैड़ा रघुनाथपुर आदि में रहने वाली आबादी प्रदूषण से बहुत परेशान हो रही है। सीएफओ प्रदीप चैबे का कहना है कि सेक्टर 32 डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार शाम करीब 6 बजे आग लगी थी। इस आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भाजपा के सांसदों ने साधा निशाना
कूड़े का ढेर काफी बड़ा है। इसमें डंपिंग गड्ढा भी है, जो घास पत्तों लकड़ी और पूरे आगे से दबा हुआ है। बुझाने पर भी दोबारा हवा से लगातार आग लग रही है। उन्होंने बताया कि फायर सर्विस की 30 गाड़ियां और जेसीबी मशीन की मदद से आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फायर सर्विस पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर हैं। फिलहाल यहां आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
कैसे लगी थी आग
सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार करीब 6 बजे चिंगारी से आग की लपटें भड़क उठी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 65 घंटे हो गए हैं लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है। लाखों लीटर पानी भी आग बुझाने में बर्बाद हो चुका है लेकिन आग बुझती है और फिर दोबारा से भड़क जाती है।