ghaziabad news दूसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 में डीएस आरूष इलेविन व डीएस अधिराज इलेविन के बीच हुए मैच में डीएस आरूष इलेविन विजी रही। टीम को 4 विकेट से जीत मिली। टीम ने 149 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच डीएस क्रिकेट ग्राउंड कविनगर पर खेला गया। टॉसं डीएस अधिराज इलेविन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 25.4 ओवर में 148 रन पर ही आउट हो गई।रजनी ने 27 व रितिक ने 25 रन का योगदान दिया।
टीम की हालत और भी खराब होती अगर विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने 47 अतिरिक्त रन ना दिए होते। स्नेहिल टंडन व अनंत शर्मा ने 3-3 तथा आरव खन्ना ने 2 विकेट लिए। 149 रन का लक्ष्य डीएस आरूष इलेविन ने 20.1 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आरव खन्ना ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। शौर्य प्रताप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। सुभांषु श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार 3 विकेट लेने व एक बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए अनंत शर्मा को दिया गया।