ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारः पहाड़ी इलाकों से सस्ते में लाकर नोएडा में लाखों में बेचते थे चरस, 1.5 करोड का माल बरामद

Noida Police News: नोएडा पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना सेक्टर 58 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला और एसीपी द्वितीय स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 27.10.2025 थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना की सहायता से ड्रग्स की तस्करी करने वाले युवक शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.5 करोड़ कीमत की 03 किलो ड्रग्स (चरस) बरामद की गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया
पूछताछ के दौरान अभियुक्त शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर चरस (हैश) लाता है तथा उसे दिल्ली-एनसीआर एवं आस-पास के क्षेत्रों में महंगे दामों बेच कर मोटा मुनाफा कमाता है। इससे प्राप्त धनराशि को अभियुक्त शेयर मार्केट में निवेश कर शीघ्र अमीर बनने की लालच में इस प्रकार के अपराध को अंजाम देते हैं। अभियुक्त शुमभ कुमार द्वारा बताया गया कि वह वैभव के कहने पर पहली बार ड्रग्स (चरस) की सप्लाई करने नोएडा आया था। अभियुक्त के अन्य साथ वैभव के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करते उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस काफी समय से ऐसे गिरोह की कमर तोड़ रही है। इससे पहले भी नोएडा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने गोलपार्क छठ घाट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यहां से शेयर करें