मिशन शक्ति 5.0 के तहत ड्राइविंग माइ ड्रीम एवं पोषण चैम्पियंस कार्यक्रम आयोजित

Mission Shakti 5.0 News: मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय दनकौर, गौतमबुद्धनगर में आज ड्राइविंग माइ ड्रीम एवं पोषण चैम्पियंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान ममता तिवारी, पूनम रावत एवं किरन भारती (मुख्य सेविका) तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ड्राइविंग माइ ड्रीम पहल की महत्ता समझाई गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और ड्राइविंग सीखकर अपने सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों साधना, मोनिका, संगीता और अंजना ने इस पहल में विशेष रुचि दिखाई और अपने सपनों को साकार करने की इच्छा व्यक्त की।

कार्यक्रम के अगले चरण में पोषण चैम्पियंस पर चर्चा की गई। इसमें यह बताया गया कि ग्रामवासियों को सही पोषण की जानकारी देकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कैसे किया जा सकता है। पुरुष सहभागिता के महत्व पर भी विचार साझा किए गए, ताकि परिवार और समाज में समान भागीदारी से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

यह भी पढ़ें: पंचायत में फायरिंग के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

यहां से शेयर करें