नव निर्माण समिति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम सीजन के मैच का समापन,विजेता टीम को किया पुरस्कृत
ghaziabad news “नव निर्माण समिति” टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम सीजन का फाइनल मैच सेक्टर-3 वेव सिटी के ग्राउंड पर ,ड्रीम -11 एवं वेव – 11 के बीच में खेला गया। जिसमें ड्रीम -11 ने 151 रन से मैच जीतकर विजयी परचम लहराया। यह टूर्नामेंट चार मई से आरम्भ हुआ था। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप पांडे का स्वागत समिति के अध्यक्ष संजीव चौधरी , सुधीर कुमार,परेश ,अमित शर्मा,स्वतंत्र सिंह, जग मोहन ,भूपेन्द्र सिंह और संजय गांधी ने किया। समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष एवं सचिव सहसचिव द्वारा, दिलीप पांडे का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और चार मई से दो जून तक चले इस टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण दिल्ली विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने किया।
दिलीप पांडे ने नवनिर्माण समिति वेव सिटी के समस्त सदस्यों को इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और संस्था के जरिए वेव सिटी में चल रहे अन्य रचनात्मक कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और सीजन -2 उच्च प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी।