वास्तु व ज्योतिष संगोष्ठी में डॉ. सोनिका जैन सम्मानित

modinagar news  दिल्ली केसूरजमल विहार में तीन दिवसीय वास्तु एवं ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मोदीनगर की ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विद् डॉ सोनिका जैन ने वास्तु के माध्यम से विवाह समस्या को कैसे दूर करें, विषय पर अपने विचार रखें। सोनिका जैन के विचार से प्रभावित होकर अयोजकों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यहां से शेयर करें