shikohabad news : डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा शिक्षक संघ ( औटा ) के विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव में पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष तथा निवर्तमान सदस्य डॉ. एमपी सिंह ने पुनः दुबारा से कार्यकारिणी के सदस्य पद पर जीत दर्ज की है । डॉ सिंह की इस जीत पर पालीवाल महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनकर स्वागत किया तथा बधाई दी । इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि औटा पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं विश्वविद्यालय से निस्तारण कराया जाएगा । छात्र ही हमारी पूंजी है ।