DPS Noida की टीचर ने सातवीं मंजिल से कूदी

DPS Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 गार्डननिया ग्लोबल सोसाइटी के टावर में देर रात को डीपीएस स्कूल की अध्यापिका ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

यह भी पढ़े: Greater Noida: कमिश्नर का अल्टीमेटम फरियादियों से करेंअच्छा व्यवहार

DPS Noida: एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीसीआर को सूचना मिली कि सोसाइटी में एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पूछताछ में महिला की पारुल गुप्ता पुत्री एमसी गुप्ता के रूप में हुई है। वह फ्लैट में अकेली रहती थी। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 नोएडा में भौतिक विज्ञान की अध्यापिका थी।

यहां से शेयर करें
Previous post Greater Noida: कमिश्नर का अल्टीमेटम फरियादियों से करेंअच्छा व्यवहार
Next post Greater Noida Breaking: फैन बेल्ट बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट