Noida: जिन्दगी-मौत का पता नही कब आ जाए और कब चली जाए। ऐसा ही वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते खेलते उद्यमी महेंद्र शर्मा (52) की Heart Attack से मौत हो गई। हादसे के बाद फैसलिटी सेंटर में बैडमिंटन खेल के सभी स्लॉट को स्थगित किया गया। उनके मौत की खबर से खेल प्रेमियों में मायूसी है। सूचना मिलते ही यहां बैडमिंटन समेत अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने शोक जताया हैसेक्टर-55 के ए-ब्लॉक में रहने वाले उद्यमी महेंद्र शर्मा खुशमिजाज इंसान थे। वह करीब 7 से 8 सालों से शौक के तौर पर बैडमिंटन खेल रहे थे। रोज की तरह वह सुबह सात से आठ बजे के स्लॉट में बैडमिंटन खेलने स्टेडियम में पहुंचे थे। यहां खेलते समय ही उन्हें सीने में दर्द का अनुभव हुआ। जिससे वह कोर्ट के बाहर जाकर बैठ गए। वहां खेल रहे अन्य लोगों ने उन्हें पानी पिलाया ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके।
यह भी पढ़े: खुलासाः आपकी मेहनत की कमाई से घूमते थे परिवार को और गर्लफ्रेंड को देते थे गिफ्ट
उनकी बिगड़ती तबीयत को देखकर बगल वाले कोर्ट में बैडमिंटन खेल रहे डॉक्टर संदीप कवल ने तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए मेट्रो अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने करीब 4 घंटे जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके साथ खेलने वाले आशीष मलहोत्रा ने बताया कि वह रोज की तरह खेलने के लिए आए थे। क्या पता था कि आज उनके साथ आखिरी बार खेलेंगे। महेंद्र शर्मा एक सफल उद्यमी थे। सेक्टर-11 में उनकी प्लास्टिक मोल्डिंग की फैक्ट्री है। परिवार में 22 साल की एक बेटी और 18 साल का बेटा है। इससे कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे है। क्या पहले उन्हें कोई बीमारी थी?