Dog Squad Hina : उत्कृष्ट सेवा के लिए UP पुलिस स्क्वायड हिना की राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Dog Squad Hina : मुरादाबाद| उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रिजर्व पुलिस लाइन्स में Dog Squad Hina को मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों द्वारा अंतिम विदाई दी गई।

Dog Squad Hina :

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस डाग स्क्वायड की महत्वपूर्ण सदस्य मानी जाने वाली हिना (लेब्राडोर) का जन्म 09 जनवरी 2015 को हुआ था। हिना स्वान को ट्रैकर श्वान के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 जुलाई 2015 को नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस में आठ वर्ष से अधिक उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के बाद सोमवार रात हिना ट्रैकर डॉग की मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादबाद एवं पुलिस अधीक्षक यातायात और अन्य पुलिस उच्च अधिकारियों द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन्स मुरादाबाद में राजकीय सम्मान सहित सलामी देकर हिना को भावभीनी विदाई दी गयी।

Dog Squad Hina :

यहां से शेयर करें