Noida: नोएडा के सेक्टर-128 से 134 तक बने जेपी ग्रीस विशटाउन में 14 साल बाद भी गंगाजल लोगों को नही मिल पा रहा है। क्या आप जानते है कि इसके पीछे क्या कारण है? जिस लिए आपूर्ति शुरू नहीं हो पा रही है। इस टाउनशिप में रहने वाले हजारों परिवार बोरिंग के पानी के साथ साथ बोतल बंद पानी पीने के लिए मजबूर है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
प्राधिकरण मांग रहा 139 करोड़
बता दें कि गंगा जल आपूर्ति के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से बिल्डर से करीब 139 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। बिल्डर की ओर से अब तक सिर्फ 40 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। ऐसे में पानी की पाइपलाइन पड़ी होने के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं हो पा रही है।
नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि बिल्डर ने अभी 40 करोड़ रुपये ही जमा किए गए हैं और बकाया धनराशि अभी जमा नहीं की है। बकाया धनराशि जमा होते ही पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
आरडब्ल्यूए ने कहा
जेपी ग्रीस कैंसिंग्टन पार्क प्लॉट्स (केपी1) के आरडब्ल्यूए महासचिव निशांत भार्गव ने कहा कि 2010 में कब्जा लेते वक्त कहा गया था कि सोसाइटी निवासियों को 70 प्रतिशत गंगाजल और 30 प्रतिशत बोरिंग का पानी मिलाकर दिया जाएगा। लेकिन इतने वर्ष बाद आज भी बोरिंग का पानी ही दिया जा रहा है। बोरिंग के लिए भी कोई अनुमति नहीं है इससे भूजल स्तर भी कम हो रहा है। निशांत ने बताया कि यहां के पानी का टीडीएस 2000 के करीब है। इससे घर में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं और पानी शरीर के लिए भी बहुत नुकसानदायक है।
कौन कौन से सेक्टर आते है विशटाउन में
विशटाउन में सेक्टर 128, 129, 131, 133 और 134 सेक्टर आते है। जिसमें जेपी कॉसमॉस, क्लासिक, केंसिंग्टन पार्क अपार्टमेंट, कैंसिंग्टन पार्क प्लॉट्स (केपी1), कैसिंग्टन पार्क (केपी2), ऑगस्टा टाउन होम्स, पवेलियन हाइट्स, पवेलियन कोर्ट, इम्पीरियल कोर्ट, कैलिप्सो कोर्ट, केंसिंग्टन बुलेवर्ड अपार्टमेंट, केंसिंग्टन पार्क हाइट्स सोसाइटियां, बनी हुई हैं। इन सोसाइटी में 2010 से लोगों ने रहना शुरू कर दिया था।