एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University )का नाम आपने जरूर सुना होगा और हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह इस यूनिवर्सिटी में अपने बच्चों की पढ़ाई कारएं। जी-20 की एस-20 बैठक का आयोजन सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जितेंद्र सिंह ने अपने भाषण में जमकर सरकार की खासियत बताई और अपनी उपलब्धियां गिनाई।
यह भी पढ़े: Noida News:अस्पताल स्टॉफ करें मरीजों से अच्छा व्यवहार होना: बृजेश सिंह
इतना ही नहीं इस दौरान एमिटी के संस्थापक एवं चैयरमेन अशोक के चौहान (Amity Founder and Chairman Ashok K Chauhan) ने कहा कि भारत 2030 तक सुपर पावर बनेगा। यह सपना मेरा 1995 से था और इसमें एमिटी की भी भागीदारी रहेगी। इसी दौरान उन्होंने मोदी सरकार के जमकर तारीफों के पुल बांधे और कहा कि मैं नास्तिक नहीं बल्कि आस्तिक हूं। भगवान में पूरा भरोसा है। मेरे लिए एक ऊपर भगवान है और नीचे तीन भगवान हैं। उन्होंने कहा कि नीचे वाले भगवानों में से एक भगवान जितेंद्र सिंह है। वह जितेंद्र सिंह की तारीफ करते रहे और कहते रहे की प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऐसे ही चलते रहें। देश को तरक्की सुपर पावर बनाने की ओर बढ़ते रहें। कुल मिलाकर कहा जाए तो एमिटी के मालिक अशोक के चैहान के नीचे वाले भगवान सरकार के ही मंत्री हैं।