‘अवैध कालोनियों में खरीद फरोख्त न करें’

जीडीए का दो अवैध कालोनियों में चला बुलडोजरख् निर्माण सामग्री भी जब्त
ghaziabad news  जीडीए अपर सचिव एवं  प्रवर्तन जोन-1 प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह  नेतृत्व में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने रवीरवार को प्रवर्तन जोन-एक के अटौर गांव के रकबे पर 10 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जीडीए के बुलडोजर ने बाउंड्रीवॉल और डेवलपर के लगवाए गए बिजली खंभे गिरा दिए गए। इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने हापुड़ रोड पर 9000 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला दिया। दोनों स्थानों पर डेवलपर्स ने प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़। प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर मिली निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया।

ghaziabad news

जीडीए के पीआरओ ने बताया कि प्रवर्तन जोन-एक के ग्राम अटौर के रकबे में दीपक सिरोही ने 10 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। डेवलपर ने मौके पर बाउंड्रीवॉल खड़ी करने के साथ प्लॉटिंग करते सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। मौके पर विद्युत पोल भी लगे मिले। जीडीए के बुलडोजर ने किए निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त करने के साथ ही मौके पर पड़ी निर्माण सामग्री को भी जब्ज कर लिया। प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर लोगों अवैध निर्माण में निवेश न करने की सलाह दी और साथ ही डेवलपर्स को भी दोबारा निर्माण न करने के लिए चेताया।
जीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरम के पास हापुड़ रोड पर रंजीत गुप्ता, गौरव शर्मा, औसानद शर्मा और मोहन सिंह द्वारा खसरा संख्या 33 व 34, ग्राम तालकपुर में लगभग 9000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण के बुलडोजर ने कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। मौके पर मौजूद अवैध निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया गया।
प्राधिकरण की भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई
जीडीए अपर सचिव एवं  प्रवर्तन जोन-1 प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण अथवा कॉलोनीकरण में संलिप्त न हों। वह केवल अधिकृत एवं वैध कॉलोनियों में ही संपत्ति का क्रय-विक्रय करें। प्राधिकरण की लगातार प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी तथा कोई भी अवैध निर्माण क्षम्य नहीं होगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें