ग्रेटर नोएडा: वित्तीय समावेशन पर डीएम का जोर, बैंको के मैनेजरो को ये दिये निर्देश

ग्रेटर नोएडा ।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में एन आर एल एम योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों के खाता खोले जाने तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज के लंबित प्रकरणों व तत्ससंबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से  जनपद के बैंक शाखाओं में पदस्थ प्रबंधकों का जनपद स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंक प्रबंधकों, जिला मिशन प्रबंधकों, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं बैंक सखियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़े : राजभर बोले, महाराष्ट्र जैसे हालात होने वाले है यूपी में

जिला अधिकारी ने जिला मिशन प्रबंधकों, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं बैंक सखियों के समक्ष आ रही समस्याओं का अनुश्रवण किया गया एवं मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बैंक प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं बैंक सखियों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में एनआरपी राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान राजेंद्र नगर हैदराबाद से रमेश कुमार अरोरा एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह के द्वारा बुलेट प्वाइंट के माध्यम से  एलईडी स्क्रीन पर एस एच जी, लोन, आॅनलाइन आवेदन, डिजिटल फाइनेंस आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस बैठक ने मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला लीड बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला, जिला मिशन प्रबंधक इकाई के अधिकारी गण एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यहां से शेयर करें