शिकायतकर्ता महिला को शेष मुआवजा दिलाने के दिए आदेश
Ghaziabad news : डीएम राकेश कुमार सिंह ने जनता की समस्या के निदान के लिए बुधवार को महात्मा गांधी सभागार में जनसुनाई का आयोजन किया गया। डीएम ने जनसुनवाई में पीड़ितों की समस्याओं को बारीकि से सुना और निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई में कुछ लोगों ने जीडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों की जमीन के मामले भी आएं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर निगम को कब्जे के मामले से अवगत कराया और नगर निगम सहित अन्य विभागों के जमीन पर कब्जे के मामले पर आदेश दिए कि जल्द ही जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।
एक ग्राम के नाम बदलने के लिए एक अपील आई, जिलाधिकारी ने कहा कि नाम परिवर्तन के लिए होने वाली सभी आवश्यक कार्रवाई को पूर्ण करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क करें। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जमीन का पूर्व में मुआवजा मिल चुका हैं और अब सरकार ने मुआवजा बढ़ाया, जो कि उन्हें नहीं मिल रहा हैं। जिलाधिकारी ने गरीब महिला की गुहार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एमडीएम एलए एवं जिम्मेदार अधिकारी को बुलाया और मुआवजा ना देने का कारण पूछा, जिलाधिकारी ने कहा कि जब इनके कागजों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है तो इन्हें मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सैकड़ों पीड़ितों की शिकायती पत्र को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।