डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यालय में सुनी जन समस्याएं

Ghaziabad news:  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुना। निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह 10 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर आने वाली जनता की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकी समस्याओं को सुनते हुए तत्काल निस्तारण कराएं। यदि आवश्यकता हो तो मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करें।
बता दें कि डीएम हर दिन सुबह दस बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई करते हैं। लेकिन पिछले तीन दिन से वह अन्य कार्यो में व्यस्त रहने के चलते जनसुनवाई नहीं कर पा रहे थे। जनसुनवाई के दौरान एडीएम एफआर सौरभ भट्ट ने भी जन शिकायतें सुनी।

यहां से शेयर करें