meerut news श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद में यात्रा मार्गों पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र पल्लवपुरम से होते हुए कांवड़ नहर पटरी मार्ग चौकी सलावा, चौकी अटेरना, चौकी दौराला का पुल, नानू नहर, चौकी भोले की झाल, सिवालखास मोदीनगर बॉर्डर तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीमें भी उनके साथ उपस्थित रहीं। ड्यूटीरत अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सहायता एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए त्वरित रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रहें एवं सभी संवेदनशील बिंदुओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें।
डीएम एवं एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग पटरी का निरीक्षण

