Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में शुक्रवार को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद में खेल गतिविधियों को सुदृढ़ करने, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा समिति की आय के साधनों को बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समिति की आय बढ़ाने के उद्देश्य से जिम स्थित स्विमिंग पूल के पंजीकरण शुल्क तथा आबकारी विभाग से जारी शराब लाइसेंस से प्राप्त धनराशि को समिति के खाते में जमा कराने के निर्देश क्रीड़ा अधिकारी को दिए गए। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि समिति के माध्यम से प्रत्येक माह जूनियर एवं सब-जूनियर बालक-बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जाएगा। स्टेडियम परिसर में लगी हाई मास्क लाइटों की मरम्मत नगर निगम गाजियाबाद से कराए जाने के निर्देश दिए गए, जबकि दो नई हाई मास्क लाइट सांसद निधि के माध्यम से लगवाने के लिए क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि गाजियाबाद को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना और खिलाड़ियों को बेहतर मंच व संसाधन उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।
बॉक्सिंग के उपकरण उपलब्ध कराने पर भी बनीं सहमति
स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों के सुचारु संचालन के लिए एथलेटिक्स, क्रिकेट, नेटबॉल, फुटबॉल एवं बॉक्सिंग से संबंधित खेल उपकरण उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में दिव्यांग बालक-बालिका खिलाड़ियों की विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद में प्रचलित खेलों जैसे जूडो और कुश्ती के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पप्पू पहलवान, जिला वनाधिकारी ईशा तिवारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Ghaziabad news

