सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
1 min read

सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

ghaziabad news सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में शनिवार को महात्मा गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अगवत कराया कि जनपद में दक्षता मापन में 1.47 प्रतिशत की वृद्वि करते हुए कुल 98.84 प्रतिशत बच्चों का दक्षता मापी गई है। शहरी क्षेत्रों में राशन प्राप्त न होने के कारण बाल विकास परियोजना शहर के अतिरिक्त समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर माह सितम्बर, 2024 तक टेक होम राशन का वितरण किया जा चुका है तथा हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत 432 आंगनबाडी केन्द्रों पर संचालित किया गया है। योजना के तहत गाजियाबाद नगरीय क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों के लिए बर्तन क्रय करने की जिम्मेदारी नगर निगम पूर्ण कर चुका है माह अक्टूबर,24 तक आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन उपलब्ध हो जाएंगे।
नगर मजिस्ट्रेट ने सैम-मैम बच्चों की समीक्षा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि माह अगस्त, 2024 में कुल 745 बच्चें सैम तथा 2112 मैम बच्चें चिन्हित किए गए है, बच्चों का स्वास्थ्य जॉच कराते हुए 23 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र भेजा गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में सीएसआर के माध्यम से टाटा स्टील फाउन्डेशन द्वारा 8 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 04 आंगनबाडी केन्द्रों पूर्ण हो चुके है, पारले ने 20 आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प तथा रोटरी क्लब, मूथूट फाइनेन्स लि ने आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प किया गया है।

ghaziabad news

नगर मजिस्ट्रेट ने समस्त डेस्कटॉप एवं टैबलेट को एक्टीव तथा अधिक से अधिक बच्चों के आधार निर्मित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य श्रेणी में आए 02 बच्चों के अभिभावकों को स्वस्थ्य बालक स्पर्धा कार्ड तथा बच्चों को खिलौने की किट प्रदान की।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ समस्त मुख्य सेविकाए एवं अन्य विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें