Dadri News: जनता की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय नोएडा में जनसुनवाई आयोजित की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिन्हें डीएम ने गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर फॉलोअप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी समय से उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता प्रशासनिक कार्यप्रणाली की मूल आधारशिलाएं हैं।
डीएम मेधा रूपम ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय नोएडा में जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि नागरिक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: सूरजपुर वेटलैंड बनेगा ईको-टूरिज्म का नया मॉडल: डीएम मेधा रूपम बनी वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र, खिची पक्षियों की दुर्लभ तस्वीरें किया औचक निरीक्षण

