गौतमबुद्ध नगर में गिरते भूजल स्तर को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा गंभीर, अधिकारियों को लगाई फटकार

गौतमबुद्ध नगर वे लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है किस तरह से इसको बढ़ाया जाए इसको लेकर मौसम की प्रशासन बेहद गंभीर हैं। यही कारण है कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने वटर रिचार्ज (Water Recharge)  को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बीते दिन यानी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध रूप से भूजल दोहन न हो और इस पर पैनी नजर रखी जाए। इसके साथ ही वाटर रिचार्ज में लापरवाही पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र रद्द करने की चेतावनी दी। बैठक के दौरान भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को जानकारी दी कि विभागीय पोर्टल पर अब तक कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति द्वारा 12 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, 7 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है और 3 आवेदनों को राज्य प्राधिकरणों को अग्रसारित किया गया है।

 

भूजल दोहन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम मनीष वर्मा ने निर्देश दिया कि जनपद में भूजल संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने जिला स्तरीय टास्क फोर्स को कहा कि भूगर्भ जल उपयोग के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र के आधार पर औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यावसायिक और सामूहिक उपभोक्ताओं से भूजल संरक्षण और रिचार्ज के लिए की जा रही गतिविधियों की रिपोर्ट ली जाए। इसके तहत रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण और तालाबों के जीर्णोद्धार जैसे कार्य शामिल हों। अगर कोई उपभोक्ता अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बावजूद जल रिचार्ज के उपाय नहीं कर रहा है, तो उसका प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया जाए।

 

यह भी पढ़े : Noida: पुलिस की जागरूकता आई काम, डिजिटल अरेस्ट होते होते बचे पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

यहां से शेयर करें