Ghaziabad news समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, नंदग्राम में वीरवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि तकनीक और स्वच्छता जैसे विषयों पर मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 4000, 3000 व 2000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य विजेताओं में सीनियर वर्ग से श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रिंस, सुशीला देवी कन्या इंटर कॉलेज श्वेता और सोनिया, तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रिया और महिमा शामिल रहे।
जूनियर वर्ग में दीक्षा, पर्वा, वासु, सूजल चौधरी और सोफिया ने पुरस्कार प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जय सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को मजबूत करते हैं।
Ghaziabad news

