Disabled Cricket: दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने खूब जडे़ चौके और छक्के, जीता दिल

Disabled Cricket: वाराणसी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को रेवड़ी तालाब स्थित जयनारायण इंटर कालेज के खेल मैदान में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी व उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त पहल पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर पर बैठकर शानदार खेल दिखाया। खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर पर से ड्राइव लगाकर कैच पकड़ा तो जमकर चौका छक्का भी लगाया।

Disabled Cricket:

शक्ति एकादश एवं संभव एकादश के बीच खेले गए मैच में शक्ति एकादश ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसमें उसने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाया। शक्ति एकादश की ओर से खेलते हुए सद्दाम ने 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। संभव एकादश की ओर से बॉलिंग करते हुए कप्तान रूद्रेश सिंह ने 4 ओवरों में 27 रन खर्च करके 3 विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए संभव एकादश ने 11 वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। संभव एकादश के कप्तान रूद्रेश सिंह ने 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रनों का योगदान दिया। शक्ति एकादश की ओर से बॉलिंग करते हुए राहुल ने 3 ओवर में 25 रन खर्च करके 1 विकेट प्राप्त किया। संभव एकादश के कप्तान रूद्रेश सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अमूल उपाध्याय व आशीष सेठ ने शानदार कंमेंट्री का नजारा पेश किया।

इसके पहले दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । तथा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विचार है कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का खेलकूद एक प्रमुख माध्यम है । इसी को ध्यान में रखकर पहली बार सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सकारात्मक संदेश पूरे देश में जाएगा। डॉ ओझा ने समापन कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक डॉ तुलसीदास व डॉ मनोज तिवारी, अंजू कुमारी, संतोष पांडेय, रामबली बिंद, प्रदीप राजभर, प्रदीप सोनी आदि भी मौजूद रहे।

Disabled Cricket:

यहां से शेयर करें