Jasrana news : परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांग उपकरण वितरण करने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 66 बच्चों को उपकरण वितरण किए गए। दिव्यांग बच्चों के लिए लगाए गए शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या लोधी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक अजय कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसराना रामरूप द्वारा माँ शारदे कर प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया । कंपोजिट विद्यालय जसराना की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
Jasrana news :
शिविर के दौरान 66 दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु पंजीकरण व वितरण हुआ । जिसमें 11 बच्चों को ट्राई साइकिल, 27 बच्चों को व्हील चेयर, 6 बच्चों को सीपी चेयर, 9 बच्चों को कैलिपर्स, 14 बच्चों को हियरिंग ऐड, 3 बच्चों को रोलेटर, 3 बच्चों को ब्रेल किट, 2 बच्चों को बैशाखी, 1 बच्चे को स्मार्ट कैन का वितरण किया गया। वितरण कानपुर से आई एलिम्को टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी किसी न किसी प्रतिभा के धनी होते है, ईश्वर उन्हें विशेष क्षमताओं से परिपूर्ण करता हैं। कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत ने किया । कार्यक्रम के दौरान स्पेशल एजूकेटर्स संजीव सिंह, दिनेश सिंह, शिवेंद्र यादव, कप्तान सिंह, मृदुल किशोर, स्नेहलता, अनामिका शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, राकेश मिश्रा, सच्चिदानंद, सुबोध, विजेंद्र यादव, अटल सिंह, प्रद्युम्न शर्मा, सर्वेश, सुरेश यादव, अमरेश सिंह आदि मौजूद रहे ।
Jasrana news :