1 min read
डीआईओएस, ईएलसी नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ
Firozabad news : शुक्रवार को डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता व शपथ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डीआईओएस निशा अस्थाना ने कहा कि मतदान करने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार आता है। इसलिए मतदाता इसका प्रयोग जरूर करें। मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य है।स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। प्रजातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। आप सभी घर के आसपास जो भी मतदाता हो, उन्हें सात मई को वोट देने के लिए प्रेरित करें। आप स्वयं भी मतदान करें व घर के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि सभी को अपने मत के महत्व को समझना चाहिए। एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो मतदाता बन चुके हैं, वह वोट के दिन न केवल स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें, बल्कि के सभी सदस्यों एवं हित-मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा ने कहा कि मतदान एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम सही जनप्रतिनिधि और बेहतर सरकार का गठन कर सकते हैं। इस दौरान देवेंद्र कुमार शर्मा, डॉ दीपचंद अग्रवाल, डॉ विक्रम सिंह, पंकज दीक्षित, अश्वनी कुमार सलोनिया, मुकेश यादव, संतोष कुमार, राजपाल गौतम, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे ।