मुश्किलें कम नही:राहुल गांधी पर एक ओर मानहानि का केस

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर आज यानी शनिवार को एक और मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। यह केस आरआरएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार में कराया है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस पर अपने भाषण में टिप्पणी की थी। उन्होंने आरआरएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। इसी को लेकर संघ की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में होगी।

यह भी पढ़े : Bihar:जल रहा सासाराम और नालंदा,अमित शाह का दौरा रद्द

9 जनवरी 2023 को हरियाणा के अंबाला जिले में राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा। वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

वही, बिहार के पटना जिले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल को मानहानि केस में 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि राहुल कोर्ट आकर अपना बयान दर्ज कराएं। ये मामला राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 2019 में मोदी सरनेम मामले में राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़े : कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस:कोविड टेस्ट हुआ तो नौसेना प्रमुख निकले पाॅजिटिव

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 मार्च को श्सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है.। इस बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया। इस फैसले के 27 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की जेल की सजा सुनाई और 15 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसके कुछ देर बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी। साथ ही सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया। सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें