खिड़की तोड़, धौलाना उप-निबंधक कार्यालय में चोरी का प्रयास, दस्तावेजो को बिखेर दिए

Dhaulana News: तहसील परिसर स्थित उप-निबंधक कार्यालय में बीते दो दिनों की छुट्टी के दौरान अज्ञात चोर ने खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोर किसी भी मूल्यवान वस्तु को हाथ नहीं लगा सका, लेकिन रिकार्ड रूम में रखे दस्तावेज अस्त-व्यस्त कर गया।
जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टी के चलते 9 और 10 अगस्त को कार्यालय बंद था। सोमवार सुबह कर्मचारी अमित वर्मा ने कार्यालय खोला तो खिड़की टूटी मिली। ग्रील के स्थान पर केवल लकड़ी का टुकड़ा लगा था, जिसे तोड़कर चोर अंदर घुसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और घटनास्थल का फॉरेंसिक निरीक्षण कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चोर ने लैपटॉप, प्रिंटर आदि नहीं चुराए, लेकिन दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की आशंका है। एआईजी स्टांप सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सीसीटीवी बंद, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के समय उप-निबंधक कार्यालय के सीसीटीवी बंद थे। यहां कैमरे केवल दिन के समय चालू रहते हैं, जिससे पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाई। तहसील परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी भी खराब पाए गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
जमीन घोटालों से जोड़कर देखी जा रही वारदात
धौलाना तहसील पहले भी जमीन संबंधी फजीर्वाड़ों के मामलों में सुर्खियों में रही है। चोर के केवल दस्तावेज अस्त-व्यस्त करने से आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात जमीन घोटालों से जुड़े किसी बड़े मकसद का हिस्सा हो सकती है।

नए इनकम टैक्स बिल, पुरानी समस्याएं बरक़रार, क्या आपको रिफंड मिलेगा, पढ़िये पूरी ख़बर

यहां से शेयर करें