Dhaulana News: एसएचवीएम पब्लिक स्कूल, धौलाना की पूर्व छात्रा सृष्टि तोमर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र, विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सृष्टि मूल रूप से गाजियाबाद जिले के की रहने वाली हैं, जिन्होंने ग्राम नंदपुर में अपने नाना रामोतार शिशोदिया के यहां रहते हुए प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने एसएचवीएम पब्लिक स्कूल, धौलाना से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और अब सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती अजमेर में है।
विद्यालय में जब सृष्टि का आगमन हुआ, तो पूरा विद्यालय परिवार गर्व और उत्साह से झूम उठा। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ललित राणा ने कहा कि सृष्टि की यह उपलब्धि विशेषकर बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर सेना में अधिकारी बनना न केवल सृष्टि की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह विद्यालय की गुणवत्ता और मूल्यों को भी दशार्ता है। गौरतलब है कि सृष्टि तोमर के पिता भी भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हैं, जिससे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिलती रही। सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधक अमित राणा, प्रधानाचार्या डॉ. पूनम सिंधू सहित शिक्षकगण मनोज राणा, मंजू पाठक, सुनील शर्मा, दुष्यंत सिंह, सुधीर चौहान, शालिनी शर्मा, अंकित राणा, आकाश राणा, जितेंद्र सिंह, शोभा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Greater Noida News: जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए समर नागर का चयन

