मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ (post secondary education association) के बैनर तले कर्मचारियों ने वीरवार को डीआईओएस कार्यालय (DIOS Office) पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि 2018 में विभिन्न मांगों को लेकर डिप्टी सीएम (Deputy CM) के साथ सहमति बन गई थी। बावजूद संबंधित शासनादेश आज तक जारी नहीं किया गया।
UP News:
जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि गुरुवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (non teaching staff) ने एक दिन का अवकाश लिया हुआ है। अवकाश लेकर सभी कर्मचारी और संघ के पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 जून 2018 को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी सहमति और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) एवं पूर्व शिक्षा मंत्री माध्यमिक शिक्षा कि संगठन के साथ वार्ता के बाद मंगाई गई आख्या के आलोक में योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एलटी ग्रेड में शिक्षक के पदों पर पदोन्नति की जाए।
इसे भी पढ़ें – Breaking News:अब खुला राज, रजनीकांत ने क्यों छुए सीएम योगी के पैर
UP News:
उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्णिक वर्ग में पदोन्नति होने पर उच्च ग्रेड पे दिया जाए। मांग की गई की बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षकों की भांति पालीवार ड्यूटी भत्ता दिया जाए। इस मौके पर जिला महामंत्री गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी मांग है कि सेवानिवृत्ति पर राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित अवकाश का नगदीकरण किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए। संविदा प्रणाली को समाप्त किया जाए।