शिव मंदिरों में भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवरात्रि पर्व के लिए रखी गई कड़ी सुरक्षा और निगरानी

meerut news  जनपद में श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रही।
श्रावण शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा द्वारा स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर समस्त व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी गयी। साथी ही पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, यातायात, अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण भी क्षेत्र में सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख मंदिरों, कांवड़ मार्गों, पार्किंग स्थलों, यातायात व्यवस्थाओं, जलाभिषेक स्थलों व संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रत्येक स्थान पर भीड़ प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला पुलिस बल, यातायात कर्मियों व पीएसी बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई। ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखी गई। ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर मिश्रित आबादी क्षेत्रों व प्रमुख मंदिर परिसरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को मौके पर ब्रीफ कर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी दशा में अराजक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाए एवं शांति व्यवस्था में कोई विघ्न न आने पाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरठ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि जनपदवासी एवं कांवड़ यात्रीगण निश्चिंत होकर पर्व में सम्मिलित हो सकें। मेरठ पुलिस संकल्पित है कि श्रावण शिवरात्रि पर्व पूर्णतया शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराया जाए।

meerut news


डीएम व एसएसपी ने औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर किया जलाभिषेक

meerut newsश्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बेगमपुल से हापुड़ अड्डा, एल ब्लॉक, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी, साकेत चौराहा होते हुए औघड़नाथ बाबा मंदिर तक भ्रमण कर यात्रा मार्ग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण उपरांत अधिकारियों द्वारा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी व्यवस्था, निगरानी प्रणाली एवं कम्युनिकेशन सिस्टम की कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यात्रा मार्ग पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की तैनाती की स्थिति का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अवलोकन किया गया तथा संबंधित पुलिसकर्मियों से दूरभाष पर संवाद कर उनकी सक्रियता की पुष्टि की गई। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए संवेदनशीलता एवं सौहार्द के साथ ड्यूटी करने के निर्देश प्रदान किए गए। यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति से निपटने के लिए समस्त व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

meerut news

एसडीएम लेकर आईं कांवड़, शिवालय में किया जलाभिषेक


meerut news सनातनी होना गर्व की बात है और विरासत में मिली आस्था हमें प्राचीन भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने का माध्यम है। देदूपुर की बिटिया अर्चना शर्मा एसडीएम हैं। वह इस वर्ष दूसरी बार कांवड़ लाई हैं। उन्होंने दसवीं में पास होने के लिए भोले बाबा से आशीर्वाद मांगा था। साथ ही पूरा होने पर कांवड़ लाने की मन्नत मांगी थी। वह अपने पिता व मामा के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार से पैदल मंगलवार शाम गांव के शिवालय पहुंचीं। बुधवार को उन्होंने जलाभिषेक किया। मवाना के गांव देदूपुर में किसान विनोद शर्मा के परिवार में पांच बेटी और दो बेटे हैं।

meerut news

शिवरात्रि पर भाजपा नेता ने परिवार सहित किया रुद्राभिषेक


meerut news श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर सुशांत सिटी सेक्टर-5 में भगवान शिव शंकर के मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने परिवार पत्नी संगीता अग्रवाल, पुत्र चिराग शारदा एवं पुत्रवधू सुहानी शारदा के साथ पूर्ण श्रद्धा एवं विधि-विधानपूर्वक रुद्राभिषेक किया।
इस अवसर पर विनीत शारदा ने भगवान शिव से सभी भक्तों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्रावण मास, विशेषकर शिवरात्रि का दिन, आत्मिक शुद्धि, आस्था और ईश्वर से जुड़ने का सर्वोत्तम अवसर होता है। इस पावन पर्व पर हमें अपने सनातन धर्म की महत्ता को और अधिक दृढ़ता से समझने व अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।

meerut news

मुस्लिम युवक लाया कांवड़ और शिव मंदिर में किया जलाभिषेक


meerut news अखिल भारतीय गुर्जर युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा नेता विजय धामा ने बताया कि मुस्लिम समाज ने आपसी भाईचारा कायम किया है। सभी धर्मों को मानने वाले समाज सेवी अल्लू खान भोले बाबा में आस्था रखते हुए हरिद्वार से गंगा पवित्र जल लेकर आए। पैदल यात्रा कर वे गांव रामनगर पहुंचे और शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया, जिससे गांव में खुशी की तरह दौड़ गई। उनको बधाई देते हुए गांव वालों ने स्वागत कर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान शिवशंकर, जयवीर सिंह धामा, तुषार धामा, मोहित धामा, सुशील बैसला आदि लोग मौजूद रहे।

meerut news

ड्यूटी में उत्कृष्टता पर यातायात कर्मी को डीएम व एसएसपी ने किया पुरस्कृत


meerut news श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद मेरठ में लागू यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल विभिन्न स्थलों पर मुस्तैदी से तैनात है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि निरीक्षण के दौरान आरक्षी यातायात विवेक कुमार को ड्यूटी प्वाइंट पर पूर्णत: सतर्क, अनुशासित व सक्रिय अवस्था में मुस्तैद पाए जाने पर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की गई एवं अन्य कर्मचारियों को भी इसी प्रकार कर्तव्य परायणता व अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया। मेरठ पुलिस का उद्देश्य न केवल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना है, बल्कि कर्तव्य निष्ठ कर्मियों का मनोबल बढ़ाकर संपूर्ण पुलिस बल को प्रेरित करना भी है।

meerut news

यहां से शेयर करें