Ghaziabad news छठ पूजा नजदीक आने के साथ ही हिंडन नदी के किनारे स्थित छठ घाट पर तैयारियां तेज हो गई हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचकर छठ मैया की प्रतिमाओं को सजाने और संवारने में जुटे हैं। सुबह से ही घाटों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं घाट की सफाई, डाला सजाने और पूजा सामग्री तैयार करने में व्यस्त हैं। इस दौरान छठ मैया के पारंपरिक गीत भी गूंज रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने सोमवार से ही घाट पर तैयारियां शुरू कर दी थीं। वे मूर्तियों को रंगने और साज-सज्जा के कार्यों में लगे हैं। बच्चे भी अपने परिवारों के साथ घाट सजाने में सहयोग कर रहे हैं।
हर साल की तरह इस बार भी हिंडन घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। श्रद्धालु शाम के अर्घ्य और अगले दिन सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए यहां पहुंचेंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम की टीमें घाटों की नियमित सफाई कर रही हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी
गाजियाबाद प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और सफाईकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि छठ पर्व सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
Ghaziabad news

