सेक्टर में तेजी से कराएं विकास का कार्य :राजेश कुमार
Ghaziabad news : गाजियाबाद विकास प्राधिकार(जीडीए ) के सचिव राजेश कुमार ने अभियंत्रण एवं अर्जन विभाग के साथ मधुबन बापूधाम योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
जीडीए सचिव राजेश कुमार ने कहा कि सेक्टर- ए में केवल एक खसरा जो विवादित है ,सेक्टर -बी में खसरे में कोई लिटिगेशन नहीं है। अत: अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह तेजी से यहां विकास का कार्य करें।
उन्होंने बताया कि विकास के कार्य में सड़कों का बनाना, सीवर लाइन डालना, पेयजल की सुविधा और विद्युतीकरण इनमें से कई कार्य पूर्व में हो गए हैं। और अन्य कई कार्य प्रगतिशील हैं।
उन्होंन ेबताया कि खास बात यह है कि मधुबन बापूधाम के मधुबन बापूधाम डिस्ट्रिक सेंटर जो व्यावसायिक भूखंड है।यह छोटे भूखंड है जिनका आवंटन पूर्व में हो चुका है। इनमें से जिन व्यक्तियों ने अपनी पूर्ण धनराशि जमा कर दी है, वह प्राधिकरण में पंजीकरण के लिए अपना आवेदन दे दें। अपने आवेदन पत्र के साथ जो धनराशि जमा की है, उसका साक्ष्य भी सबमिट कर दें।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 4 मई से पंजीकरण रजिस्ट्री का कार्य शुरू करा दिया जाए