Meerut news सेवा पर्व/पखवाड़ा 2025 के अवसर पर जिला सूचना विभाग द्वारा जीआईसी मैदान में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत विषयक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।
मुख्य अतिथि सांसद अरुण चंद्रप्रकाश गोविल, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी सामग्री को सराहा।
सांसद गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने मेरठवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
प्रदर्शनी में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां सांसद समेत जनप्रतिनिधियों और आमजन ने सेल्फी लेकर उत्साह व्यक्त किया। कहा कि प्रदर्शनी में क्यूआर कोड डिस्प्ले किया गया है, जिसे स्कैन कर आमजन अपने सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं।
विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की दिशा में मेरठ निभाएगा अहम भूमिका
सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की दिशा में मेरठ अहम भूमिका निभाएगा और जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर 2025 तक आमजन व छात्र-छात्राओं के लिए खुली रहेगी।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महामंत्री महेश बाली समेत अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अधिकारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Meerut news

