उप मुख्यमंत्री ने किया श्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, बोले-गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
1 min read

उप मुख्यमंत्री ने किया श्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, बोले-गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

Shri Vishwakarma Yojana : भरद्वाज मुनि आश्रम के समीप पीएम स्वनिधि रेहड़ी पटरी दुकानदारों से भेंट वार्ता कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबी और गरीबों का दर्द क्या होता है, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि रेहड़ी पटरी के दुकानदारों की दुकान किसी भी कीमत पर उजाड़ा न जाए, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। Shri Vishwakarma Yojana :

Prayagraj News:

उन्होंने कहा कि गरीब अपनी छोटी सी दुकान लगाने के लिए महाजनों से 10 परसेंट पर ब्याज लेता रहा और न चुकाने पर उसका उत्पीड़न होता रहा। इसलिए उन्होंने दुकानदार भाइयों-बहनों के लिए सम्मान के साथ स्वरोजगार करने हेतु स्वनिधि योजना के माध्यम से कम ब्याज में बिना किसी गारंटी के सिर्फ आधार कार्ड दिखाने मात्र से 10000 का ऋण उपलब्ध कराने का काम किया। जिसे चुकाने पर और दूसरी किस्त में 20000 और तीसरी किस्त में 50000 उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। इस योजना के तहत नगर निगम प्रयागराज ने अभी तक 46,392 लोगों को ऋण दिया है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आगे इसका लक्ष्य 4 लाख लोगों तक का है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर श्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया, जिसके अंतर्गत नाई, धोबी कुम्हार, हलवाई, मजदूर, मिस्त्री बुनकर, बढई, पेंटर आदि अपने हुनरमंद व्यवसाय से जुड़े गरीब लोगों को 2 लाख और उससे ज्यादा का लोन कम पैसे के ब्याज दर पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इस ऋण के लिए भी गरीबों को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड आपको दिखलाना है क्योंकि गरीबों के गारंटर नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा गरीबों के लिए सैकड़ो योजनाएं जो गरीबों के हित में है, केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार चला रही है।

Prayagraj News:

उन्होंने आगे कहा कि पहले कांग्रेस और विपक्ष के लोग सिर्फ गरीबों का इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज गरीब एक समान होकर मोदी की ताकत बने हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गरीबों की सरकार बनेगी और विपक्ष सिर्फ सपना देखता रह जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर कमल खिलेगा। 100 में 75 प्रतिशत हमारा होगा 25 प्रतिशत में बटंवारा होगा और बंटवारे में भी हमारा होगा। कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ प्रयागराज हमें मिलकर बनाना है और प्रयागराज उसे देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है। इसलिए हम सब मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखें सिंगल यूस प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें।

यह भी पढ़ें:- Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी के आदर्शों पर चले सभी कर्मचारी: लोकेश एम

Shri Vishwakarma Yojana :

यहां से शेयर करें