Deoria Mass Murder: अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को देवरिया श्रद्धाजंली सभा में होंगे शामिल
1 min read

Deoria Mass Murder: अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को देवरिया श्रद्धाजंली सभा में होंगे शामिल

Deoria Mass Murder:  देवरिया के फतेहपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्तूबर को जिले में आएंगे। इस दौरान वह श्रद्धाजंली सभा में भी शामिल होंगे। यूपी के देवरिया हत्याकांड का मामला गरमा गया है. विपक्ष के हमले के बीच योगी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Deoria Mass Murder:

इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रशासन को नसीहत दी है. अखिलेश ने इशारों में माहौल खराब ना करने की अपील भी की और कहा कि कोई भी ऐसा काम ना करें. देवरिया में यह मामला रुद्रपुर कोतवाली इलाके से जुड़ा है.

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मृतक प्रेम यादव की पत्नी शीला ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के चलते भय का माहौल बन गया है। हमारे पति को जानने वालों की इच्छा होने के बावजूद भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। लोग फोन करके बता रहे हैं कि धारा 144 का हवाला देकर न पहुंच पाने का खेद जता रहे हैं।

पत्नी ने मांग किया है कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए हिंदू रीति रिवाज से पति का ब्रह्मभोज कराने में मदद करें। जबकि दूसरी तरफ उसने कहा कि प्रशासन की पैमाइश के बाद आए एकपक्षीय फैसले से बच्चे दहशत में हैं। अगर मकान पर बुलडोजर चल गया तो हम बर्बाद हो जाएंगे। एक तो पति की हत्या होने तो दूसरी तरफ छत भी गिर जाएगा तो मेरी दुनिया ही उजड़ जाएगी। कम से कम प्रशासन और शासन को हमारे ऊपर विचार करना चाहिए। मेरे मासूम बच्चे और मैं कहां जाऊंगी। अब तो पति भी नहीं रहे।

उधर, फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों की मकान पर बुलडोजर चलाने का तहसीलदार ने बुधवार को अंतिम फैसला दे दिया। उन्होंने सरकारी जमींनों पर अवैध रूप से मकान और बाउंड्रीवाल बनाकर काबिज मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के पिता अभयपुर गांव के रामभवन, गोरख और परमहंस पर जुर्माना लगाकर बेदखली का आदेश जारी कर फाइल दाखिल दफ्तर कर दिया।

‘जमीन को लेकर दोनों पक्षों में चल रहा था विवाद’

बता दें कि राजस्व टीम ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया है. दो दिन पहले ही लेखपाल ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत तहसीलदार कोर्ट में 5 के खिलाफ वाद दाखिल किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि फतेहपुर ग्राम के लेड़हा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और अभयपुर टोला के रहने वाले प्रेमचंद यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसमें सत्य प्रकाश के के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने अपने हिस्से की जमीन प्रेम चंद को बैनामा कर दी थी. इसी को लेकर आए-दिन दोनों पक्ष में झड़प हो रही थी.

इस बार नवरात्रि में ऐसा शुभ योग जो पिछले 400 सालों में नही बना, प्रोपर्टी खरीदें और शुरू करें नया बिजनेस

Deoria Mass Murder:

यहां से शेयर करें