Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे में 19 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जहां एक खड़े ट्रक में पीछे से तीन वाहनों ने टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल पर कासना से फरीदाबाद की तरह जाने वाले साइड पर थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र मे घने कोहरे के कारण ट्रक संख्या एचआर 55 एयू 5826 की दूसरे ट्रक मे पिछे से टक्कर हो गई, पिछे से आ रही बस, जो पानीपत से मथुरा जा रही थी, नंबर यूपी 85 एटी 7710 भी टकरा गई, जिससे उसमे बैठी सवारियों को चोटें आ गई। पुलिस बल मौके पर मौजूद है,चोटिल व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है।
नही दिखा खड़ा ट्रक
आज तड़के इतना घना कोहरा था जिस कारण वाहन चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ ही समय में व्यवस्था सामान्य कर दी गई।
पुलिस की सावधानी बरतने की अपील
गौतमबुद्ध नगर पुलिस अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय सतकर्ता बरते। पुलिस का कहना है कि दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है और सतर्कता ही इसका समाधान है। सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो जाती है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि वाहन चालक कोहरे के दौरान गाड़ी चलाने में विशेष सतर्कता बरतें और गति धीमी रखें।
यह भी पढ़े : डीएम के आदेशों की परवाह नही, बच्चे मरते है तो मरे मगर खेतान स्कूल नही मानेगा आदेश!