Gurugram: में फैल रहा डेंगू का डंक
1 min read

Gurugram: में फैल रहा डेंगू का डंक

गरुग्राम में डेंगू का डंक फैलता जा रहा है हालांकि माना जा रहा थ कि बढते प्रदूषण से मच्छर मर जाएंगे लेकिन ऐसा नही हुआ है। एक दिन में छह नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 400 तक पहुंच गई। बीते 24 घंटे में डेंगू के 84 नए संदिग्ध मरीजों की भी पहचान की गई, जिससे डेंगू के कुल संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा 8937 तक पहुंच गया। कुल मरीजों में से 33 मरीजों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, बदन में दर्द और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत के साथ बड़ी संख्या में रोजाना मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोजाना जिले में अलग-अलग जगहों पर मच्छरों के लार्वा की जांच भी कर रही है। आज को भी जिले में 17 हजार 539 जगहों की जांच की गई, जिनमें से 129 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला। इन जगहों पर दवा का छिड़काव भी किया गया। साथ ही लार्वा मिलने पर 119 लोगों को चेतावनी नोटिस भी जारी किया गया। इस सीजन में 8026 नोटिस जारी किए जा चुके है प्रशासन और भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।

 

यहां से शेयर करें