Dengue News : डेंगू बुखार के मामले भारत सहित पड़ोसी देशों में इन दिनों तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। बांग्लादेश में पिछले दिनों डेंगू के कारण करीब दो दशकों में पहली बार हालात काफी बदतर नजर आए। यहां इस साल अब तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लाख से अधिक लोगों को डेंगू का शिकार पाया गया है। भारत के भी कई राज्यों में डेंगू के कारण हालात बिगड़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए उपाय करते रहने की सलाह देते हैं। Dengue News :
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल भी डेंगू के शिकार हो गए हैं, हालांकि इसकी आधारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में डेंगू के कारण हालात बिगड़ते हुए देखे जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि देश में फिलहाल डेंगू से किस तरह के हालात हैं और इससे सुरक्षित रहने के लिए किन उपायों का पालन करते रहने की सलाह दी जाती है?
Dengue Risk:
जनपद में वायरल फीवर के साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है। शहर के हर तीसरे घर में लोग तेज बुखार, जोड़ों में भयावह दर्द, सिरदर्द और उल्टी से बेहाल है। शहर में वायरल व डेंगू फीवर संचरण काल को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सजग है।
Dengue News :
जिले में बुखार के रोगियों की निगरानी, सरकारी व निजी चिकित्सालयों में जांच व उपचार की निगरानी, विभिन्न अंतर्विभागीय निरोधात्मक गतिविधियों की निगरानी भी शुरू हो गई है। बुखार के मरीजों के परामर्श के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में टीम तैयार कर ड्यूटी लगा दी गई है। शुक्रवार से टीम 24 घंटे में तीन शिफ्ट में कार्य भी कर रही है। इस टीम में चिकित्सक, एआरओ व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीसीसी पर संपर्क करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 0542-2720005 जारी किया गया है। इन कार्यों व रिपोर्ट का पर्यवेक्षण जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. शिशिर कुमार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- SOPD-G Scheme : मुख्यमंत्री ने किया बरमा-तामुलपुर सड़क पर पुल का लोकार्पण
Dengue News :