एमएसपी की मांगः यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च

न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज यानी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च शुरू किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बैनर तले किसान आज यानी सोमवार को नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार किसान आज ट्रैक्टरों के साथ-साथ नोएडा-दिल्ली सीमा की तरफ बढ़ चुके है।

यह भी पढ़ें: Gyanvapi:इलाहाबाद HC कोर्ट का बड़ा फैसला, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

 

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के वेस्ट यूपी अध्यक्ष पवन खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्लान ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ ट्रैक्टरों को खड़ा करने और नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से चिल्ली सीमा की तरफ बढ़ने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर मार्च करना है। संयुक्त मोर्चा ने कहा कि प्रदर्शन करने का अपना तरीका है। ट्रैक्टर श्रंखला बनाने का प्रोग्राम है। दिल्ली की तरफ जाने वाले हाइवे खासकर डिवाइडर हाइवे पर ट्रैक्टर लगाए जा रहे है। जैसे दिल्ली-हरिद्वार रोड पर हरिद्वार, मुज्ज्फरनगर, गाजियाबाद और मेरठ के लोग मौजूद है। वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर अमरोहा, हापुड़ और गाजियाबाद के लोग रहेंगे. इस तरह हरियाणा में रोहतक आदि जिलों के लोग रहेंगे। किसान नेता ने कहा कि यह प्रोग्राम हम इसलिए कर रहे हैं ताकि किसानों के दिमाग से किसान और किसानों के मुद्दे न निकलें।

यह भी पढ़ें: 4G Khelo India University Games: मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत जीते सात पदक

किसानों की मुख्य मांगें
किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए
भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए
लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए
मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए
किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले
बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द किया जाए
मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी हो
नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए
मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए
संविधान की 5वीं सूची को लागू किया जाए

यहां से शेयर करें