दस्तारबंदीः सैयद शाबान बुखारी बने Delhi की जामा मस्जिद के 14वें इमाम
1 min read

दस्तारबंदीः सैयद शाबान बुखारी बने Delhi की जामा मस्जिद के 14वें इमाम

Delhi News: सैयद शाबान बुखारी को दिल्ली की जामा मस्जिद का 14वां इमाम नियुक्त किया गया है। उनके पिता और शाही इमाम अहमद बुखारी ने दस्तारबंदी के बाद शब-ए-बारात के मुबारक मौके पर इसका ऐलान किया। इससे पहले साल 2014 में उन्हें नायब इमाम घोषित किया गया था। शब-ए-बारात के मुबारक मौके पर शाबान बुखारी की दस्तारबंदी की गई।

यह भी पढ़ें: एमएसपी की मांगः यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च

 

इस दौरान शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे शाबान मुखारी को पगड़ी पहनाकर 14वें शाही इमाम बनने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद के इतिहास के बारे में बताया कि पहले शाही इमाम को सम्राट शाहजहां ने नियुक्त किया था। मालूम हो कि शब-ए-बारात की रात देशभर की अलग अलग मस्जिदों में दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। नोएडा की सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में भी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

यहां से शेयर करें