सरकारी वकील के भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग, वकीलों ने घेरा डीएम-डीसीपी आफिस

ग्रेटर नोएडा । अदालत परिसर में बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के आरोपी सरकारी वकील की तरफ से भी अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसका न्यायालय के वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया है। वकीलों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट और डीसीपी कार्यालय का घेराव किया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी (DM) को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े: एक लाख का इनामी बदमाश मुक्की उर्फ मुकेश पुलिस मुठभेड़ में घायल

 

अदालत परिसर में सोमवार को बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर पर सरकारी वकील नीटू विश्नोई और उसके कुछ साथियों ने हमला किया था। इस मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी की तरफ से सरकारी वकील नीटू विश्नोई और उनके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में अब सरकारी वकील नीटू विश्नोई की पत्नी ने सात-आठ वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि सरकारी वकील के साथ वकीलों द्वारा मारपीट की गई। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में सैकड़ों वकील बुधवार को पहले जिला मुख्यालय पहुंचे और घेराव किया। इसके बाद वे डीसीपी कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने कहा कि सरकारी वकील के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। वकीलों ने गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ और सीएमएस पर सरकारी वकील की मदद करके फर्जी मेडिकल बनाने का भी आरोप लगाया। पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि यदि जल्द वकीलों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा।

यहां से शेयर करें